Tuesday 12 June 2018

नौजवानों में अक्सर Dhatu Rog की समस्या देखी जाती है के उनको जवानी में कदम रखते ही धात रोग हो जाता है ये समस्या पहले नहीं आती थी, आजकल ज्यादा आती है क्यूंकि नौजवान शादी से पहले ही अपने मन में सेक्स को लेकर चिंतित रहते हैं, दिन भर सोचते रहते हैं, जिस कारण उनका वीर्य अपने स्थान से चलायमान हो कर मूत्रमार्ग के द्वारा बाहर आने को करता है। Dhatu rog ke upay सही फ्लो ना होने के कारण वो बाहर निकल नहीं पाता और बूँद बूँद या तार तार करके यही फिर पेशाब के साथ या बैठे बैठे निकल जाता है. इसी को Dhatu rog कहा जाता है. कई बार इतनी कमजोरी भी आ जाती है के किसी लड़की के बारे में सोचने मात्र से या बात करने मात्र से धोती गीली हो जाती है. Click and read Dhatu rog ke upay

No comments:

Post a Comment